Himalaya Bhawan RWA Notice Year of 2024:


SNo Title Date Description
1 Meeting 05-10-2024 कल रविवार 06-10-2024 सुबह 7: 30 माननीय स्नातक विधायक श्री अरूण पाठक जी एवम पार्षद श्री अशोक दुबे जी हिमालय परिसर में आवेगे सभी हिमालय भवन के गणमान्य व्यक्तियों, माताओं, बहनों एवम समस्त निवासियों से निवेदन है कि आप सभी हिमालय भवन के लिए 1 घंटे का समय अवश्य निकले । माननीय स्नातक विधायक अरुण पाठक जी पहले जन प्रतिनिधि है जिन्होंने हिमालय भवन के विकास के लिए सोचा और अनुदान दिया । आप आए हिमालय भवन से संबंधित समस्याएं समाधान जो भी बात आपके मन में है अवश्य बतलाए।
2 अवकाश सूचना 16-09-2024 कल दिनांक 17-09-2024 मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा एवम बुढ़वा मंगल के कारण कूड़ा गाड़ी नहीं आवेगी अतः डोर टू डोर कूड़ा नही उठेगा।
3 स्वच्छता 16-09-2024 स्वच्छता एक महान उपलब्धि है, और महात्मा गांधी से लेकर आज तक कई महापुरुषों ने देश में इस दिशा में महत्वपूर्ण अभियान चलाए हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि हिमालय भवन को स्वच्छ बनाए रखें। इसमें हम सभी का योगदान आवश्यक है, और इसी उद्देश्य के तहत प्रत्येक निवासी से 250 रुपये का सहयोग हिमालय भवन की समग्र सफाई और स्वच्छता के लिए लिया जा रहा है, न कि किसी व्यक्तिगत सफाई व्यवस्था के लिए। लेकिन यह देखना निराशाजनक है कि अब भी कुछ लोग पीछे की गली में कचरा फेंकते हैं, दीवारों पर गुटखा थूकते हैं, ऊपर से पानी फेंकते हैं, और किचन की खिड़की से कचरा बाहर फेंकते हैं। हमें यह समझना होगा कि स्वच्छता तभी संभव है जब हम सभी मिलकर जागरूकता और जिम्मेदारी से कार्य करें। हिमालय भवन की स्वच्छता सभी निवासियों के सहयोग से ही संभव हो सकती है। अतः सभी निवासियों से निवेदन है कि स्वच्छता अभियान में न केवल सक्रिय योगदान दें, बल्कि सफाई व्यवस्था के लिए आवश्यक संग्रह को भी बढ़ाने में सहायता करें।
4 कलेक्शन 25-08-2024 सभी निवासियों से अनुरोध है कि आज Himalayabhawan.org पर अपने अपने ब्लॉक की पेमेंट स्टेटस चेक करे और जिन्होंने भुगतान नहीं किया है उनसे फीड बैक तो ले ही सकते है फीड बैक जैसा भी हो अच्छा बुरा हमारे नंबर 7054901515 पर शेयर करे। आप सभी के सहयोग से हिमालय भवन को बेहतर बनाया जा सकता है। आप भी इसका हिस्सा है ।
5 बृक्षारोपण 25-08-2024 माननीय विधायक कल्याणपुर श्रीमती नीलिमा कटियार जी ने पौधे एवम ट्री गार्ड वन विभाग द्वारा हिमालय भवन को उपलब्ध कराए हैं। पौधे आज पार्क में लगेगे।
6 हिमालय भवन सुरक्षा 20-08-2024 सभी को नेक्स्ट फेस वर्किंग में हिमालय भवन की सुरक्षा के लिए तैयार रहना है। तभी अनाधिकृत प्रवेश रुकेंगे चाहे व्यक्तियों का हो या जानवरो का, पेट्रोल चोरी , नाली के ऊपर वाहन चढ़ने के लिए लगाई गई जाली ये निकल ले जाते है इत्यादि । 6 सिक्योरिटी गार्ड वेरिकेटिंग वेरियर लगवाने के लिए सभी को साथ आना पड़ेगा। हिमालय भवन तभी सुरक्षित हो पावेगा और वाहन पार्किंग बाहर कर पावेगे।