Himalaya Bhawan RWA Activities Year of 2024:


Title: मीटिंग
Date: 06 Oct 2024
Description: आज रविवार ०६-१०-२०२४ सुबह 8: 00 माननीय स्नातक विधायक श्री अरूण पाठक जी, नारामऊ मंडल अध्यक्ष श्री चंद्रेश जी एवम पार्षद श्री अशोक दुबे जी हिमालय परिसर में आये हिमालय भवन की समस्याएं सुनी उनके समाधान सुझाये और हर संभव मदद का आश्वाशन दिया।
Activity Image 1
Activity Image 2
Activity Image 3
Activity Image 4
Activity Image 5

Title: फ्लोट वाल्व
Date: 29 Sep 2024
Description: हिमालय भवन रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी नोटिस/अपील प्रिय निवासियों, हिमालय भवन रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आपको सूचित किया जा रहा है कि हिमालय भवन में 1216 फ्लैट्स में 1216 पानी की टंकियाँ लगी हैं, जिनमें फ्लोट वाल्व नहीं लगाए गए हैं। अप्रैल 2018 से पानी इन टंकियों से ओवरफ्लो हो रहा है, हम सभी निवासियों से अनुरोध करते हैं कि वे जल्द से जल्द अपनी पानी की टंकियों में फ्लोट वाल्व लगवाएं। फ्लोट वाल्व क्यों लगवाए ? जल की बर्बादी को रोकना: फ्लोट वाल्व पानी का स्तर नियंत्रित करता है और टंकी भरने के बाद पानी का बहाव बंद कर देता है, जिससे पानी की बर्बादी रुकती है। हम लोगो की एक बोरिंग ख़राब हो चुकी है। साफ सफाई कि समस्या : पीछे गली में घास, काई एवं गन्दगी रहती है। गली सूखी रहने पर इसे दो पहिया वाहन एवं सायकिल कि सुरखित पार्किंग में इस्तेमाल किया जा सकता है। बिजली की बचत: जब पानी की टंकी पूरी तरह से भर जाती है और ओवरफ्लो होने से रोक दी जाती है, तो पानी खींचने के लिए मोटर को अनावश्यक रूप से चलाने की आवश्यकता नहीं होती। संरचना और दीवारों की सुरक्षा: टंकी से लगातार ओवरफ्लो होने पर पानी दीवारों और इमारत की संरचना को नुकसान रहा है। फ्लोट वाल्व से इसे रोका जा सकता है। हम सभी की जिम्मेदारी: पानी एक मूल्यवान संसाधन है, और हम सभी की जिम्मेदारी है कि इसका सही उपयोग करें। "रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून, पानी गए न उबरे मोती मानुष चून " पानी को हम प्रोडूस नहीं कर सकते। पानी सप्लाई में बढ़ोत्तरी : पानी की बर्बादी रुकने पर पानी तीन टाइम चलना सुरु होगा। भारतीय कानून के अनुसार दिशानिर्देश: भारत में जल संरक्षण के संबंध में विभिन्न राज्य और केंद्र सरकारों के नियम और कानून लागू हैं। उदाहरण के तौर पर, जल संरक्षण अधिनियम और वाटर सप्लाई एंड सीवरेज रेगुलेशन के अंतर्गत पानी की बर्बादी को रोकने के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। यदि कोई निवासी जल संरक्षण से संबंधित नियमों का पालन नहीं करता, तो उन्हें दंडात्मक कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है। हिमालय भवन रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सभी निवासियों को यह अपील की जाती है कि वे अपनी टंकी में फ्लोट वाल्व लगवाकर जल संरक्षण के इस महत्वपूर्ण कदम में भागीदार बनें और कानून का पालन करें। जिन लोगो ने फ्लोट वाल्व लगा रखे है उनका वहुत वहुत अभिन्दन एवं धन्यबाद। हिमालय भवन रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी प्रबंधन समिति फ्लोट वाल्व लगवाने का प्रोसीजर : 1 स्वयं : आप स्वयं फ्लोट वाल्व खरीद कर लगवा ले एवं इसकी सूचना हिमालय भवन RWA ग्रुप में दे या B16 में आ कर रजिस्टर पर लिखा दे । 2 हिमालय भवन RWA द्वारा : हिमालय भवन RWA ने एक फ्लोट वाल्व की कॉस्ट Rs300 निर्धारित की है जिसमे एक इंची फ्लोट वाल्व , आधा इंची कनेक्टर , निप्पल , टी , सॉकेट, जी आई पाइप , एम् सील , टेप , स्टीकर एवं लगवाने का खर्चा शामिल है। यह अमाउंट नकद जमा करके रसीद प्राप्त करे या हिमालय भवन RWA खाते में जमा करके ट्रांसक्शन स्लिप, नाम एवं फ्लैट नंबर के साथ ग्रुप में या मोबाइल 7054901515 पर भेजे। जिन लोगो के पास फ्लोट वाल्व रखे है उन्हें लगवाने के लिए प्लम्बर कॉस्ट Rs100 देनी होगी। समय सीमा : फ्लोट वाल्व लगवाने का कार्य 1 अक्टूबर से सुरु हो कर 25 अक्टूबर तक चलेगा। संपर्क सूत्र : आशुतोष पांडेय 8887798991 इशू मिश्रा 8090394198
Activity Image 1
Activity Image 2
Activity Image 3

Title: सांसद जी से मीटिंग
Date: 22 Sep 2024
Description: आज दिनांक 22-09-2024 दिन रविवार को शम्भू गेस्ट हाउस गंगागंज में माननीय सांसद देवेंद्र सिंह भोले जी के जनता दर्शन कार्यक्रम में शाम 6 बजे हिमालय हवन में 5 हैंडपंप एवं 25 सोलर लाइट लगवाने के संबंध में प्रार्थनापत्र दिया गया माननीय सांसद जी ने माइक से एनाउंस किया की हैंडपंप नहीं लगेंगे सोलर लाइट लग जावेगी एवं आदरणीय पार्षद महोदय ने आश्वाशन दिया कि हैंडपंप लगवायेगे। प्रितिनिधि मंडल में श्री के के गुप्ता जी, श्री विजय सिंह जी , श्री अलोक पांडेय जी एवं श्री मनीष द्विवेदी जी शामिल रहे।
Activity Image 1
Activity Image 2

Title: डेली वर्क रिपोर्ट
Date: 22 Sep 2024
Description: आज दिनांक 22-09-2024 दिन रविवार को 5 पांच कर्मचारियों द्वारा B1 से B24 और C1 से C16 तक सभी छत की सफाई हुयी एवं माननीय विधायका श्री मती नीलिमा कटियार जी द्वारा भेजे गए 70 पौधे एवं ट्री गार्ड हिमालय पार्क में लगाए गए।
Activity Image 1
Activity Image 2
Activity Image 3

Title: Meeting With Inspector Panki Thana
Date: 08 Sep 2024
Description: Meeting With Inspector Panki Thana
Activity Image 1
Activity Image 2
Activity Image 3
Activity Image 4

Title: पार्क सुंदरीकरण एवं झूले
Date: 28 Aug 2024
Description: माननीय विधायिका श्रीमती नीलिमा कटियार जी को हिमालय भवन पार्क का सुंदरीकरण एवं झूले लगवाने के लिए पत्र दिया गया उन्होंने हम लोगो को आश्वश्त किया कि आपके पार्क में दोनों काम कराये जावेगे।
Activity Image 1

Title: स्वतंत्रता दिवस
Date: 15 Aug 2024
Description: हिमालय भवन परिसर मेंस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजा रॊहण किया गया
Activity Image 1
Activity Image 2
Activity Image 3

Title: वृक्षारोपण
Date: 07 Jul 2024
Description: माननीय विधायिका कल्याणपुर श्रीमती नीलिमा कटियार जी द्वारा हिमालय भवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन हुआ |
Activity Image 1
Activity Image 2
Activity Image 3
Activity Image 4
Activity Image 5

Title: माननीय स्नातक विधायक के साथ मीटिंग
Date: 25 Feb 2024
Description: माननीय स्नातक विधायक श्री अरुण पाठक ने हिमालय परिसर का निरिक्षण एवं सदस्यों से मीटिंग की उन्होंने हिमालय भवन के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
Activity Image 1
Activity Image 2
Activity Image 3

Title: ओपेन जिम का भूमि पूजन
Date: 06 Jan 2024
Description: माननीय स्नातक विधायक श्री अरुण पाठक के सौजन्य से ओपेन जिम का भूमि पूजन का भूमि पूजन माननीय पार्षद श्री अशोक दुबे के कर कमलो से संपन्न हुआ।
Activity Image 1
Activity Image 2